Click here :- To watch YouTube Videos

सागर: वैश्य महासम्मेलन मकरोनिया सागर एवं लायंस क्लब सागर के संयुक्त तत्वाधान में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से दिनांक 4 दिसंबर 2024 बुधवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन स्नेह भवन अंकुर कॉलोनी मकरोनिया में किया जा रहा है।
जिसमें मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया जावेगा।
शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आंखों की जांच एवं ऑपरेशन के लिए मरीजों को आनंदपुर ले जाने एवं वापस लाने की निःशुल्क वाहन व्यवस्था रहेगी। संस्था द्वारा आंखों की जांच ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण दवाइयां बिस्तर चश्मा एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।
शिविर के लिए लायंस भवन ,लायंस क्लब द्वारा नेत्र परीक्षण हेतु उपलब्ध कराया जाता है एवं निःशुल्क भोजन आदि की संपूर्ण व्यवस्थाएं की जाती हैं।
