Click here :- To watch YouTube Videos

स्ट्रॉबेरी खाना है तो सागर आइए
सागर। स्ट्रॉबेरी ठंडे प्रदेशों की फसल है पर सागर में भी अब स्ट्रॉबेरी की अच्छी खासी पैदावार होने लगी है। यदि आपका मन एकदम ताजी और रसीली स्ट्रॉबेरी खाने का है तो इसके लिए आप सागर तक स्वाद की यात्रा कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे लोग मालाबार जाते हैं। सागर में युवा उद्योगपति अभिषेक जैन ने लगातार 2 सालों से अपने भोपाल रोड स्थित कृषि फार्म पर स्ट्रॉबेरी की खेती का नया काम किया है। पिछले सालों में सागर सहित आसपास के क्षेत्रों में इनकी उगाई स्ट्रॉबेरी को हाथों हाथ लिया गया है। अभिषेक ने लोगों को खेत पर भी आमंत्रित किया ताकि लोग अपनी आंखों से स्ट्रॉबेरी की खेती को देख सकें और खेत पर ही इसके स्वाद का लुत्फ उठा सकें । बड़ी संख्या में लोगों ने इसका अनुभव लिया और इसे सराहना भी दी है। अभिषेक ने बताया कि इस वर्ष भी स्ट्रॉबेरी की फसल तैयार है। अभिषेक से आप उनके मोबाइल नंबर 8319421809 पर संपर्क कर सकते हैं।
News Ground Zero
Pankaj Soni





