सागर में धूमधाम, हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

सागर में धूमधाम, हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

➡️ कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने ध्वजारोहण किया, परेड की सलामी ली

➡️ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

सागर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश के नाम संदेश में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया के समक्ष भारत के शौर्य को प्रदर्शित किया है। हमारी सेना ने जिस तरह पड़ोसी शत्रु को मुँहतोड़ जवाब दिया, वह बेमिसाल है। भारतीय सेना आधुनिकतम तकनीक का उपयोग भी कर रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सशक्त मनोबल के साथ संपूर्ण राष्ट्र के नागरिकों के मन में गर्व की भावना का संचार किया है। आज भारत के इस साहस की गूंज विश्व के कोने-कोने में है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता और स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में जन-जन को शामिल करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाने का निर्णय लिया। अभियान के तीनों चरणों में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक मध्यप्रदेश के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। राष्ट्र प्रेम के भाव को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी के आह्वान को मध्य प्रदेश में सम्मान देते हुए अच्छे परिणाम तक पहुँचाया गया है। इसके लिए में प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर सासंद श्रीमती लता वानखेडे, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील पांडे, सीसीएफ श्री रिपुदमन सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जनसमुदाय एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिले के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं। आनंद और उमंग के इस अवसर पर अभी हमने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन सुना। प्रदेश की प्रगति और जन-कल्याण पर माननीय मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता और ओजस्वी वक्तव्य ने निश्चित ही हम सबमें उल्लास का संचार कर दिया है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारतष् के विजन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश का जो रोडमैप बनाया है, उससे निश्चित ही प्रदेश प्रगति का नया अध्याय लिखेगा।

भाइयों-बहनों, माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम विकसित मध्यप्रदेश का लक्ष्य साकार करने के लिए विकसित जिले की संकल्पना और योजना के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारे जिले की अपनी क्षमताएं, आकांक्षाएं, अवसर और चुनौतियां हैं। यही हमारे जिले को विशेष बनाती हैं।

विगत डेढ़ वर्ष में जिले की उपलब्धियाँ और नवाचार हमारी प्रगति की साक्षी हैं। जिले ने औद्योगिक विकास में मील का पत्थर स्थापित करते हुए 27 सितंबर 2024 को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं। यह इंडस्ट्री कॉन्क्लेव स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। उद्योग लगेंगे, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

जिले में पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए फ्रूट फॉरेस्ट योजना प्रारंभ की गई। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 10 लाख फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 1 लाख पौधे पहले ही रोपित किए जा चुके हैं। चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए उड़ान कार्यक्रम शुरू किया गया। शासकीय छात्रावासों में निवासरत छात्र-छात्राओं को नीट परीक्षा की कोचिंग और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।. पोषण सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जिले के 2 हज़ार 633 आंगनवाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन विकसित किए गए हैं। चुकंदर, पालक, गाजर, मुनगा एवं मुनगा के फूलों से तैयार रंगीन रोटी के माध्यम से बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

सामाजिक न्याय को बढ़ावा देते हुए दिव्यांग जनों के लिए विशेष जनसुनवाई की शुरुआत की गई है। दिव्यांगों के लिए पृथक कक्ष निर्धारित कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। न्यायिक क्षेत्र में कार्यालय कलेक्टर न्यायालय ने मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम 5 हज़ार 606 प्रकरणों का निराकरण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से मृतक के आश्रितों को समयबद्ध और सम्मानजनक सहायता प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक प्रभावित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई एवं 9 हज़ार 693 फौती नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया गया।

स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नगर निगम सागर को राष्ट्रीय स्तर पर 10वीं, नगर पालिका परिषद रहली को 4वीं तथा नगर पालिका परिषद खुरई को 7वीं रैंक प्राप्त हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम विगत वर्ष की तुलना में 15ः की बढ़ोतरी के साथ उत्कृष्ट रहा है। भूमि सुधार के क्षेत्र में आदिवासियों की 100 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर भू-स्वामियों को सौंपी गई। सागर के इतिहास में पहली बार 699 तालाबों का सीमांकन पूर्ण कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु मुनारे स्थापित किए गए हैं।

जिले में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत 36 गौशालाओं में लगभग 4 हज़ार गौवंशों का संरक्षण और 22 अशासकीय गौशालाओं में 12 हज़ार गौवंशों का संरक्षण किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 35 हज़ार 395 स्वीकृत आवासों में से 6 हज़ार 963 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत 73 हज़ार 447 स्वीकृत आवासों में से 66 हज़ार 980 आवास पूर्ण हो गए हैं। साथ ही शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत कुल 1 हज़ार 965 आवास स्वीकृत किये जा चुके है। स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 13 लाख 70 हज़ार 768 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं, जो कुल लक्ष्य का 86.60ः है। जल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जलजीवन मिशन के अंतर्गत कुल 2 लाख 25 हज़ार 274 घरों में नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। हम सभी मिलकर सागर को एक आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विकसित मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने का लक्ष्य जिलों से ही गुजरता है। आइए संकल्प लें कि हमारा जिला विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की आधारशिला बनेगा। हमारा संयुक्त सामर्थ्य एवं योजनाबद्ध प्रयास मध्यप्रदेश की शक्ति और पूंजी है। आप सबको इस अवसर पर पुनः स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

स्वाधीनता दिवस समारोह में परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतीभा जैन के नेतृत्व में परेड सशस्त्र जेएनपीए, जिला पुलिस बल महिला सागर, पुलिस प्रशिक्षण बल पुरूष सागर, परेड नि-शस्त्र – 7 एमपी एनसीसी बालिका, 11 एमपी एनसीसी बालक, शौर्य दल सागर एवं पुलिस बैंड प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशप्रेम से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सभी देश भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों ने काफी सराहा।

स्वाधीनता दिवस समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोक तंत्र सेनानियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने उत्कष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल सागर, सीएम राइज एमएलबी क्रमांक 1 सागर एवं शास. उ.मा.वि. सागर की छात्र-छात्राओं एवं मार्च पास्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, हरीराम सिंह, श्री सर्वजीत सिंह, शारदा खटीक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक केवी, डीएफओ दक्षिण श्री वरूण यादव, प्रशिक्षु आईएफएस श्री जयप्रकाश, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, उपायुक्त श्री एसएस बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन एवं श्रीमती रचना तिवारी ने किया एवं आभार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने माना।

CM Madhya PradeshDr Mohan YadavHome Department of Madhya PradeshJansampark Madhya Pradesh#JansamparkMP#sagar#सागर

News Ground Zero
News Ground Zero
Articles: 144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If anything Important News You Can Send Us

<strong>We are glad that you preferred to contact us. Please fill our short form and one of our friendly team members will contact you back.</strong>

    X
    CONTACT US