जिला योजना समिति की बैठक में हुए कई अहम फैसले

➡️सागर के संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

➡️राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिलेवासियों का कराएं स्वास्थ्य परीक्षण।

➡️आईपीएचएस- 12 के अनुसार जल्द दूर होगी स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की कमी।

➡️इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में गैप एनालिसिस कराने के दिये निर्देश।

➡️खाद,उर्वरक के वितरण में किसान भाइयों को न हो कोई असुविधा।

➡️बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।

➡️सागर से भोपाल फोरलेन सड़क का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, 2100 करोड़ रुपए की लागत से सागर दमोह फोरलेन बनेगा।

➡️जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मर्जर के बाद डॉक्टरों की कमी होगी पूरी,अन्य विभाग भी होंगे शुरू।

➡️जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के पश्चात सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ कराएं।

➡️तिली चौराहा गिरधारीपुरम रोड शीघ्र बनेगी। -उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल

➡️जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

सागर के संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिले वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। राइट टू हेल्थ के साथ-साथ राइट टू स्क्रीनिंग पर भी ज़ोर दें जिससे कि संपूर्ण जिले वासियों की हेल्थ प्रोफाइलिंग की जा सके। आईपीएचएस- 12 (इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स -12) के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की कमी जल्द पूरी होगी।

साथ ही जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर के बाद डॉक्टरों की कमी भी पूरी होगी तथा अन्य विभाग भी शुरू होंगे। इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में गैप एनालिसिस करें जिससे अस्पताल के अंडर यूटिलाइजेशन से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया जा सके। उक्त निर्देश उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि खाद , उर्वरक के वितरण में किसान भाइयों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। सागर का बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की बात कही। सागर से भोपाल फोरलेन सड़क का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा यहां 2100 करोड़ रुपए की लागत से सागर दमोह फोरलेन भी बनेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के पश्चात सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ कराएं तथा तिली चौराहा- गिरधारीपुरम रोड का काम भी शीघ्र शुरू कराएं।

इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, विधायक गण श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री बृज बिहारी पटेरिया, श्री वीरेंद्र सिंह लंबरदार, श्रीमती निर्मला सप्रे , महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत , श्री गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर , श्री हरिराम सिंह ठाकुर , कलेक्टर श्री संदीप जी आर , पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, डीएफओ श्री महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्य , सभी विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत बनने वाले आवास का कार्य पूर्ण करें एवं आवंटन होने के पश्चात लोकार्पण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले की जिन विधानसभा क्षेत्रों के व्यक्तियों के नाम आवास सूची से छूटे हुए हैं उनका पुनः परीक्षण कराएं और मैपिंग की कार्रवाई शुरू करें जिससे कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को भी शीघ्रता से आवास प्रदान किया जा सके।

उन्होंने नल जल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के तत्काल बाद सड़कों का रेस्टोरेशन पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए एवं पानी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य शीघ्रता से पूरे करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1792 ग्रामों 331958 परिवारों को पानी प्रदान किया जाना है। उन्होंने जल निगम के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में किया जावे जिससे कि समय पर शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा सके और सिंचाई भी की जा सके।

प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर जिले में जो भी कार्य चल रहे हैं वे समय सीमा में किए जाएं और जो कार्य स्वीकृत हुए हैं उनका डीपीआर तैयार करें और विभाग को प्रेषित करें, जिससे कि राशि स्वीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि सागर जिले की बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का वर्क आर्डर जारी होने के साथ ही शीघ्रता से कार्य पूर्ण किया जाए। 2100 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सागर दमोह फोरलेन के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि वर्क आर्डर जारी होते ही कार्य प्रारंभ करें और भू अर्जन के कार्य भी शुरू करें। सागर भोपाल फोरलेन सड़क के संबंध में निर्देश दिए कि बेलखेड़ी सड़क से ग्यारसपुर विदिशा रायसेन होते हुए जो फोरलेन सड़क बन रही है, उसे बेरखेड़ी सड़क से सागर तक जोड़ा जाए।

प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि तिलीमाफी में बन रहे छात्रावास का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें जिससे कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में बने छात्रावासों के स्थान पर अस्पताल का विस्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्जर होने के बाद डॉक्टर की कमी पूरी होगी एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की परेशानी भी खत्म होगी। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए जो भी वित्तीय आवश्यकता है उसका एक विस्तृत प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे सभी कार्य समय सीमा में कराये जा सकें।

प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने जिले में खाद, उर्वरक के वितरण के संबंध में भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की खाद और उर्वरक के वितरण के दौरान किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी वितरण केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि रबी फसल के दौरान किसान भाइयों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध रहे इसके लिए भी लगातार कार्य करें और जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं उन्हें तत्काल बदला जाये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना प्रारंभ की है , उसमें जिले के सभी 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों की आयुष्मान कार्ड समय सीमा में बनाएं । सभी नगरीय निकायों , पंचायत स्तर पर शिवरों का आयोजन करें।

CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #sagar #सागर

News Ground Zero
News Ground Zero
Articles: 144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If anything Important News You Can Send Us

<strong>We are glad that you preferred to contact us. Please fill our short form and one of our friendly team members will contact you back.</strong>

    X
    CONTACT US