Click here :- To watch YouTube Videos

मंगलवार से लापता युवक की सिर कुचलकर हत्या
सागर । मोतीनगर थाने से मंगलवार को लापता हुए युवक सोनू अहिरवार का शब बांदरी के पास मिला है। शब को बांदरी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सागर लेकर आई है । इस समय युवक का पोस्टमार्टम चल रहा है । बताया जाता है कि युवक मजदूरी करता था और 3 दिन से लापता था। मृतक के सिर को बुरी तरह कुचला गया है और उसके पेट पर चोट के निशान मिले हैं। हत्या किन वजहों से हुई है फिलहाल इसकी जानकारी साफ नहीं हो पाई है। News Ground Zero
Pankaj Soni
