Click here :- To watch YouTube Videos

बीएमसी में अब दर्द रहित सामान्य प्रसव की सुविधा उपलब्ध*
नॉर्मल डिलीवरी एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हर महिला को गुजरना पड़ता है,लेकिन साथ ही साथ बर्दाश्त करना पड़ता है सामान्य प्रसव का दर्द।यदि प्रसव में दर्द न हो तो यही अनुभव महिला के जीवन का सबसे सुखद अनुभव बन जाता है
दर्द निवारण का एक तरीका होता हैं एपीडुरल इंजेक्शन द्वारा, जिसके लिए रीढ़ में एक पतले से कैथेटर के माध्यम से दवा दी जाती है। महिला को डिलीवरी का दर्द नही होता और बच्चा भी बिना ऑपरेशन के हो जाता है । सोलह दिसंबर को शाम को दयावंती लोधी निवासी डूंगसरा सनोधा अपनी दूसरी डिलीवरी के लिए बीएमसी आई । सहायक प्राध्यापक डा अजय सिंह के मार्गदर्शन में पीजी विद्यार्थी डा विनिषा ने कैथेटर डाल कर लेबर रूम में शिफ्ट कर दिया गया । विभागाध्यक्ष स्त्री रोग डा शीला जैन एवम उनकी टीम ने सामान्य प्रसव कराया।
जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है और मरीज के लिए यह सुखद अनुभव रहा । अनेस्थेसिया विभाग के अंतर्गत यह सुविधा बीएमसी में चौबीसों घण्टे उपलब्ध रहेगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर अमित जैन का विशेष मार्गदर्शन और सहयोग रहा..
News Ground Zero – Pankaj Soni
#sagar#sagarmp#newsgroundzero