Click here :- To watch YouTube Videos

सागर: पंचायत के सचिव बिल पास करने के एवज में 16 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग कर रहे थे. 11 हजार रुपये लेते सागर लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।
बीना विकासखंड के विहरना गांव में 23 साल के रनवीर राय ने कचरा डंप करने का शेड बनाया था । शासकीय योजना से बने इस काम के बिल की बात आयी तो सचिव हरिराम कुशवाहा ने 16 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी. बात 11 हजार रुपयों पर तय हुई । इसी बीच फरियादी रनवीर ने लोकायुक्त पुलिस को मामले की जानकारी दे दी और सचिव हरिराम कुशवाहा अपने ही जनपद कार्यालय के सामने ही रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार हो गए । लोकायुक्त की कार्रवाई में निरीक्षक केपीएस बैन , निरीक्षक अभिषेक वर्मा सहित स्टॉफ शामिल था ।
