Click here :- To watch YouTube Videos

बाघ शिकार के आरोपी गिरफ्तार
#पन्ना
उत्तर वनमंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र पन्ना की तिलगवां बीट के कक्ष क्रमांक पी-460 में गत 6 दिसम्बर को मृत बाघ की घटना में वन विभाग द्वारा आज मुख्य आरोपियों इन्द्रपाल सिंह एवं प्रतिपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया। इस पर न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।
