Click here :- To watch YouTube Videos

गुजरात सूरत में चल रहे 16वें राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट का समापन समारोह मध्य प्रदेश सागर के लिए बेहद खास और यादगार होने जा रहा है। कूडो साउथ एशिया काउंसिल के अध्यक्ष हेंशी मेहुल वोरा ने सागर के आमिर खान को 16वें अंतरराष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट का कन्वेनर नियुक्त किया है। आमिर खान की इस नियुक्ति ने उनके खेल के प्रति समर्पण को एक नई पहचान दी है, और उन्होंने इस आयोजन में विशिष्ट दायित्व दियागया है।
समापन समारोह में कूडो चेयरमैन और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, अभिनेता सुनील शेट्टी और परेश रावल की उपस्थिति में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इन प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति से इस आयोजन का महत्व और बढ़ गया है। सूरत में इस समापन समारोह के दौरान इन महान हस्तियों द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया जाना कूडो खेल के इतिहास में एक यादगार पल साबित होगा।
इस नियुक्त के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री खेल एवं युवा कल्याण सहकारिता विश्वास सारंग , मध्य प्रदेश कूडो संघ चेयरमैन विधायक शैलेन्द्र जैन, मेयो कॉलेज के प्राचार्य सौरभ सिन्हा, हेड्मैस्टर राजेश सोनीऔर मध्य प्रदेश कूडो संघ के अध्यक्ष डॉ. ऐजाज़ खान ने आमिर खान को बधाई दी है।

