Click here :- To watch YouTube Videos

➡️जिले के सभी छोटे-बड़े तालाबों का सीमांकन कर खसरा अपडेट करें।
➡️सीमांकन के बाद तत्काल मुनारे बनाएं।
– कलेक्टर श्री संदीप जी. आर.
जिले के सभी छोटे बड़े तालाबों का सीमांकन कर राजस्व के सभी खसरा अपडेट करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के बी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय समस्त एसडीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि शासन के निर्देश अनुसार सागर जिले के सभी छोटे बड़े तालाबों का सीमांकन करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें साथ में सीमांकन करने के तत्काल बाद उनका खसरा अपडेट करें और सीमांकन के बाद तालाब की चारों तरफ मुनारे बनाए जाएं ,जिससे कि कभी भी किसी भी स्थिति में तालाब पर अतिक्रमण न हो ,और तालाब की वास्तविक स्थिति हमेशा दूर से चिन्हित की जा सके। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों तरफ मुनारे बड़े आकार में बनाएं जिससे कि वह दूर से ही दिखाई दे।
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #sagar #सागर


