Click here :- To watch YouTube Videos

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और पानी बचाने के क्षेत्र में कार्य करने वाली जैन इंजीनियर्स सोसाइटी ने सागर में अपना 32 वां चैप्टर शुरू किया है . देश और विदेशों में इसके ढाई हजार से अधिक सदस्य कम कर रहे हैं. सागर में अपने नए चैप्टर की शुरुआत करते हुए जैन इंजीनियर समिति ने संजीव जैन को चैप्टर का नया अध्यक्ष बनाया है. वहीं वर्धमान जैन को उपाध्यक्ष, प्रासुक रानधेलिया को सचिव, सोहिल जैन को मीडिया प्रभारी और शुभम जैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है . आयोजन में सागर विधायक शैलेंद्र जैन सहित जैन इंजीनियर सोसाइटी इंदौर भोपाल चैप्टर के महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन दीपावली होटल में आयोजित किया गया था.
