Click here :- To watch YouTube Videos

सागर: सागर में एक हज़ार भागवत कथाएं होती हैं और सौ से अधिक सिद्ध चक्र विधान होते हैं लेकिन बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग और मोटिवेशन के कितने कार्यक्रम होते हैं. आप सबको पता है ऐसे कार्यक्रमों की संख्या बहुत कम है जो चिंता का विषय है . सागर विधायक शैलेंद्र ने कहा की धार्मिक आयोजनों का अपना महत्व है और भी होने चाहिए लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों में हीन भावना ना आए इसके लिए उन्हें अच्छे स्तर पर करियर काउंसलिंग और मोटिवेशनल क्लासेस मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समाज की जिम्मेदारी है कि ऐसे संस्थानों का वह निर्माण करें और बच्चों को शैक्षणिक तौर पर आगे बढ़ाने में मदद करें . सागर विधायक शैलेंद्र जैन बालक हिल व्यू जैन मन्दिर में रक्तदान महादान ग्रुप सागर द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में बोल रहे थे . उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन केवल जैन समाज नहीं बल्कि सभी समाजों के बच्चों के लिए होने चाहिए.
इस अवसर पर इंक मीडिया स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के डायरेक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ आशीष द्विवेदी ने कहा कि छात्रों को अपना कैरियर निर्धारित करते समय ऐसे करियर का चयन करना चाहिए जहां वे नौकरी के लिए हाथ फैलाने वाले नहीं बल्कि लोगों को नौकरी देने वाले बनें वहीं मोटिवेशनल स्पीकर के.कृष्ण राव ने कहा की नौकरी पाने की इच्छा रखने से केवल एक नौकरी मिलती है जबकि जब नौकरी देने के भाव में कई लोगों का भला होता है, इसलिए छात्रों को अलग ढंग से सोचना चाहिए. इससे न केवल आपका बल्कि देश का भी भला होगा. कार्यक्रम में उपस्थित रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर शक्ति जैन ने कहा कि वह सागर में शुरू हो रहे इस नए विश्वविद्यालय में करियर काउंसलिंग को लेकर विशेष व्यवस्थाएं करेंगी ताकि छात्रों को कैरियर सलाह के लिए भटकना न पड़े . आयोजन के दौरान करीब 3 000 प्राचीन जैन तीर्थ की यात्रा कर उन पर पांच पुस्तक लिखने वाले पूर्व डिफेंस अधिकारी विजय कुमार जैन बाबा जी का विधायक शैलेंद्र जैन ने सम्मान किया . कार्यक्रम के दौरान नैनागिर तीर्थ में हुए पुस्तकालय के डिजिटलीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का सम्मान किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया. आयोजन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

