Click here :- To watch YouTube Videos

एडमिशन लेने पर मिलेगा स्थापना सत्र के प्रथम बैच के विद्यार्थी का गौरव
सागर / जिले के छात्र छात्राओं को अब स्थानीय स्तर पर ही विश्वविद्यालय में पढ़ाई का गौरव हासिल हो सकेगा। राज्य शासन ने संभागीय मुख्यालय सागर में रानी अवंती बाई लोधी के नाम पर शुरू किए गए इस नए विवि में नवीन शिक्षा सत्र से स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के लिए एडमिशन शुरू कर दिए हैं। जिसमें प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सेकंड राउंड की एडमिशन प्रक्रिया में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर छात्र एवं छात्रों को प्रवेश दिए जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय की प्रथम कुलसचिव डॉ शक्ति जैन ने इस संबंध में बताया कि रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के उद्घाटन सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह अवसर जीवन भर के लिए गर्व के साथ यादगार रूप में रहेगा। शासन ने पहले सत्र में ही इस विश्वविद्यालय में रोजगार मूलक पाठ्यक्रमों को शुरू करने की स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में बीए व बीकॉम स्तर पर 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। बीए ग्रेजुएशन कोर्स में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य, हिंदी साहित्य, ड्राइंग एवं पेंटिंग के कोर्स प्रारंभ किया जा रहे हैं। इसी तरह बीकॉम 4 वर्षीय ग्रैजुएट कोर्स में बीकॉम सामान्य एवं कंप्यूटर, बीकॉम लॉजिस्टिक्स, बीकॉम – बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एवं इंश्योरेंस (बी एफ एस आई) व बीकॉम रिटेल मैनेजमेंट के रोजगार मूलक पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे।
कुलसचिव डॉ शक्ति जैन ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड के पिछड़े इलाके में छात्र-छात्राओं को रोजगार मूलक, कौशल और तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के लिए बीकॉम एवं बीए में अनिवार्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रूप में जैविक खेती, व्यक्तित्व विकास, न्यूट्रिशंस और डायटेटिक्स, अकाउंट टैली, खाद्य संरक्षण एवं प्रसंस्करण जैसे बहुउद्देशीय पाठ्यक्रमों में से किसी एक का विकल्प चुनने की स्वतंत्रता दी है।
सागर जिले के गौरव के रूप में शुरू हो रहे रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर एमए एवं एमकॉम में भी प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके तहत एमए भूगोल, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य तथा हिंदी साहित्य विषय में सेमेस्टर पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसी तरह एमकॉम के सेमेस्टर पाठ्यक्रम में भी रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
कुलसचिव डॉ शक्ति जैन ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय में नियमित डिग्री कोर्स के अलावा रोजगार कौशल और तकनीकी से जुड़े 1 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। जिनमें पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म (पर्यटन), पीजी डिप्लोमा इन योगा, तथा यूजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग में भी ऑनलाइन प्रवेश शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश व काउंसिलिंग संबंधी सभी जानकारियां एमपी ऑन लाइन की वेबसाइट www.highereducation.mp.in पर उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा तहसील- तिली रोड पर स्थित शासकीय एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन में स्थापित विश्वविद्यालय के कार्यालय में प्रवेश संबंधी कठिनाइयों की निराकरण एवं जानकारियां प्रदान करने की व्यवस्था कार्यालयीन समय में की गई है। कुलसचिव डॉ शक्ति जैन ने समस्त छात्र-छात्राओं से इस नवीन विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर स्थापना सत्र के प्रथम विद्यार्थी के रूप में गौरवशाली अवसर को प्राप्त करने की अपील की है.
