Click here :- To watch YouTube Videos

सागर: सागर नगर निगम के पूर्व आयुक्त एवं सेवा निवृत अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव रामचरितमानस पर प्रवचन देने सागर आएंगे . शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा 6 फरवरी 2024 को भारतीय संस्कृति का प्रतीक रामचरितमानस विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद तिवारी ने बताया कि रामचरितमानस पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ बी के श्रीवास्तव, रामायण केंद्र के निदेशक डॉ राजेश श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुरेश आचार्य, प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी एवं डॉ संजीव दुबे भी विशेष व्याख्यान देंगे . संगोष्ठी का आयोजन एक्यूआईसी के तत्वावधान एवं मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. प्राचार्य डॉ आनंद तिवारी ने महाविद्यालय की छात्राओं से इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी को अटेंड करने और इसे महत्वपूर्ण पाठ सीखने की अपील की है.
