Click here :- To watch YouTube Videos

केंद्रीय राजभाषा समिति के सदस्य एवं तीन बार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे संजीव दुबे ने अपने जन्मदिन पर संकल्प के अनुसार मकरोनिया के दीनदयाल नगर स्थित राम मंदिर के पीछे बने कचरा घर को स्वच्छ कर घूरा मुक्त स्थान घोषित किया. इसके बाद उन्होंने नालियों की सफाई की एवं मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया. उनके इस आयोजन में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया सहित वार्ड क्रमांक एक और तीन के पार्षद शामिल हुए .
वहीं दोपहर में उन्होंने सीताराम रसोई के बुजुर्गों एवं संजीवनी बाल आश्रम एवं घरौंदा आश्रम के बच्चों को फल मिठाई एवं भोजन वितरित किया . वहीं शाम को पहलवान बाबा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मध्य बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के लोग एवं उनके मित्र मंडली के साथी ……….शामिल हुए.




