आजादी के स्मारक को व्यावसायिक परिसर में बदलने की साजिश कर रही है भाजपा – आशीष ज्योतिषी

11 अक्टूबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे कांग्रेसी

सागर /10 अक्टूबर। पं मोतीलाल नेहरू स्कूल को व्यावसायिक परिसर में बदलने की भाजपा की साजिश के खिलाफ कांग्रेसजन इस ऐतिहासिक स्थल पर एकत्रित हुए. इस अवसर पर नेतृत्वकर्ता कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि इस ऐतिहासिक परिसर जिसमे सागर के देवतुल्य पितृ पुरुष डॉ हरिसिंह गौर ने अपनी शिक्षा प्राप्त की।यह वही स्थल है जिसमे 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का शंखनाद हुआ और यहां के शिक्षकों पंडित ज्वालाप्रसाद ज्योतिषी,रामनाथ पुरोहित, पद्मनाभ तेलंग के नेतत्व में तत्कालीन छात्रों के साथ विशाल जुलुस निकाला गया था और इसी आंदोलन ने अंग्रेजो की सल्तनत को भारत से भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आजादी के इस स्मारक एवं आसपास के 6 वार्डो के बच्चों के खेलने के मैदान को बीजेपी के लोग मिटाने का काम कर रहे हैं. इस परिसर को नेस्तनाबूत कर इसमें दो सिनेफ्लेक्स,100 दुकानें,एवं फ़ूडजोन बना रहे हैं। सागर की जागरूक जनता से अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक परिसर को बचाने के लिए एवं व्यवसायिक परिसर न बन पाए इस हेतु आगे आये. ये आजादी का एवं महापुरुषों का स्मारक है।
ज्योतिषी ने कहा कि नगर विधायक सारे कार्यों का श्रेय स्वयं लेते है तो इस इतिहास की धरोहर और मैदान को नष्ट करने की जिम्मेदारी भी लेनी होंगी। इतिहास और सागर की जनता भाजपा नेताओं जिसमे मंत्री, विधायक, महापौर शामिल है इनकी व्यावसायिक सोच के कारण ऐतिहासिक धरोहर को समाप्त करने की साजिस को माफ नहीं करेंगी।
सागर की जागरूक जनता से अनुरोध है की 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर 01 बजे कलेक्टर सागर को ज्ञापन देने कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होंगे, वहाँ से कलेक्टर कार्यालय जायेंगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रभात जैन ने कहा कि जैसा कि ज्ञात है की इसी बीजेपी सरकार में सागर का गौरवशाली पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज सागर से चला गया, बिधि विज्ञान प्रयोगशाला का मुख्यालय अब सागर न रह कर भोपाल हो गया. सागर तालाब की दुर्दशा हम और आप देख रहे है जिसमें खुदाई हुई नहीं और लगभग सौ करोड़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव,
भोपाल सह प्रभारी सुरेंद्र चौबे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी, प्रदीप पाण्डेय,जमना प्रसाद सोनी,ने सम्बोधित किया।
प्रदर्शन में शरद पुरोहित,डॉ नरेश चौबे,शिवराज लड़िया, मदन सोनी सागर साहू गुरमीत सिंह इल्ले,महेश अहिरवार.गोवर्धन रैकवार निखिल चौकसे, पवन जाटव, हेमराज रजक, पवन पटेल लक्ष्मी नारायण सोनाखिया प्रकाश जैन काका संजय ब्राउन कमलेश तिवारी,पप्पू जैन मोंटू गौतम विकास राहुल विक्की विजेंद्र सौरभ जैन विमल रैकवार मयंक केसरवानी पिंटू लाल राजा यादव पलस जैन प्रकाश जैन बंटी महाराज बॉबी केसरवानी प्रवीण दुबे मोहित यादव श्रेयांश जैन ओम यादव गोलू जैन भरत यादव, राशिद खान, विपिन पटेल महेश गुप्ता जिन्नू जैन ऋषि केसरवानी छुट्टन गुप्ता छोटू मंगल आदि ने अभियान में भागीदारी की।

News Ground Zero
News Ground Zero
Articles: 144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If anything Important News You Can Send Us

<strong>We are glad that you preferred to contact us. Please fill our short form and one of our friendly team members will contact you back.</strong>

    X
    CONTACT US