Click here :- To watch YouTube Videos

निवाड़ी: महिला एवं बाल विकास का एक और अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है.मामला निवाड़ी का है जहां परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी आंगनवाड़ी सहायिका को कार्यकर्ता पद पर पदोन्नति के लिए ₹40,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था. इस बात की शिकायत आवेदक सोहन लाल शर्मा ने लोकायुक्त सागर से कर दी. सागर लोकायुक्त ने आरोपी सुभाष सोनी को उसी के कार्यालय से ₹40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त की ओर से डीएसपी मंजू सिंह ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आवेदक की साली कृष्णा शर्मा सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर पदोन्न्त करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी.ट्रेप दल सदस्य* – निरीक्षक केपीएस बेन, निरि. रोशनी जैन प्र. आर. शफीक खान, आर. संतोष गोस्वामी. आर. निलेश ,आर. सुरेंद्र प्रताप सिंह

