Click here :- To watch YouTube Videos

सागर: पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ढोलक में चमड़े के अंदर छिपाकर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे है जो स्वयं को ढोलक बजाने वाले बताकर अपनी पहचान छिपाते हैं। मुखबिर द्वारा सही समय पर सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक यश विजौरिया के नेतृत्व में थाना अंतर्गत टीम गठित कर त्वरित रेड कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस को एक ढोलक तथा एक प्लास्टिक की बोरी तथा एक काले रंग के बैग में कुल 6 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ प्राप्त हुआ जिसकी कीमत करीबन 1 लाख 30 हजार रूपये आंकी गई है.
इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
- हन्नू पिता दोलत कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी कुवरपुरा गल्लामंडी के पास थाना कोतवाली जिला टीकमगढ म.प्र. ।
- सुकई उर्फ सुखलाल पिता दम्मू कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी समदुआमुहल्ला थाना मढावरा जिला ललितपुर उ.प्र. ।
- भीकम पिता रघुवीर कुशवाहा उम्र 31 साल निवासी समदुआमुहल्ला थाना मढावरा जिला ललितपुर उ.प्र.
इनके विरूध्द थाना केंट में अपराध क्रमांक 619/23,620/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया एवं आरोपीगणो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
इस कार्यवाही में निरी. मनीष त्रिपाठी थाना प्रभारी केन्ट, राजपाल सिहं , रामराकेश दीक्षित, हरिहर प्रताप सेंगर, अनुराग, ,श्यामनारायण मिश्रा, हरिराम ,मणीशंकर मिश्रा, भवानी शंकर व्यास, आरक्षक अयान अली, अभिषेक गोतम, लखन गंधर्ब, निशांत, कमल सिहं, जगनेश राठौर, विनीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही .
