Click here :- To watch YouTube Videos

सागर: सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर के केएन शर्मा को भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड एंथ्रोपोलॉजीकल कांग्रेस के आयोजन में दिनांक 13 अगस्त को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है . उन्हें यह सम्मान जनजातीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रदान किया. भुवनेश्वर में 9 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित विश्व मानव विज्ञान कांग्रेस में दुनिया भर से करीब ढाई हजार मानव वैज्ञानिक शामिल हुए थे ,जिसमें प्रोफेसर के के एन शर्मा को मानव विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह अवार्ड दिया गया . वहीं सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा रोटेशन पद्धति के तहत अगले तीन वर्षों के लिए उन्हें विभाग का अध्यक्ष भी बनाया गया है.
