Click here :- To watch YouTube Videos

सागर: सागर का मकरोनिया क्षेत्र देह व्यापार के लिए बदनाम होता जा रहा है . पिछले कुछ महीनों में दो से तीन छापों में सेक्स रैकेट के खुलासे हो चुके हैं . मकरोनिया थाने ने आज टीम बनाकर तीन जगहों पर छापेमारी की जिसमें 8 लड़कियां और दो युवक पकड़े गए. देह व्यापार कराते हुए 3 महिलाएं भी पकड़ी गई है. थाना प्रभारी एम के जगत ने बताया कि कुछ लड़कियां कोलकाता तरफ की है जो सागर देह व्यापार करने बुलाई गई थी. छापे की कार्रवाई दीनदयाल नगर रेलवे फाटक के पास , गौर नगर एवं 29 नंबर रेलवे फाटक के पास की गई है. इसमें पकड़े गए युवकों के नाम राजेश कुमार और प्रीतम कुर्मी गढ़ाकोटा निवासी बताए जा रहे हैं . इन सभी पर देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
