Click here :- To watch YouTube Videos

सागर। सागर में चल रही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को सातवें दिन समापन हुआ. इस अवसर पर पहले दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कही गई सागर में कुछ बड़ा होने की बात सच होती दिखाई दी . यहां कथा के आखिरी दिन 95 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की इस दौरान मंच से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वापसी करने वालों से बातचीत की उन्होंने कहा आगे कोई बड़ा प्रलोभन मिलेगा तो क्या फिर चले जाओगे जवाब में लोगों ने कहा कि हम आपके द्वारा प्रेरित होकर सनातन धर्म में आए हैं अब कभी वापस नहीं जाएंगे. पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की जब तक शरीर में सांस रहेगी तब तक हिंदू को बिखरने नहीं दूंगा इस ।
सनातन में 50 से अधिक परिवारों के 95 लोग शामिल हैं जो भ्रमित होकर अन्य धर्म में चले गए थे। उन्होंने गुलाब रानी, दयाल और अन्य लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि अब बताइये कहते हैं कि हम नफरत फैला रहे हैं या कोई हमारे भोले भाले सनातनियों को बहला रहा है।




