Click here :- To watch YouTube Videos

सागर: सागर की जनता की मांग के बाद भी सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य एमएलबी स्कूल में शुरू हो गया है. इससे एमएलबी स्कूल की ऐतिहासिक बिल्डिंग को जल्द ही ढहाये जाने की स्थिति पैदा हो गई है. एमएलबी स्कूल को बचाने और सीएम राइज स्कूल को दूसरी जगह बनवाने को लेकर सागर विकास मंडल और सागर शहर के लोग 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से तीन मढ़िया तिराहे पर एक दिवसीय सत्याग्रह करेंगे. सत्याग्रह के आयोजक पंकज सोनी ने बताया कि सागर के सभी जनप्रतिनिधियों मंत्री से लेकर विधायक तक सभी ने पूर्व में सीएम राइज स्कूल को अलग जगह बनाने पर अपनी सहमति व्यक्त की थी और सागर विधायक ने मुख्यमंत्री से यह लिखवा भी लिया था कि सीएम राइज स्कूल किसी अन्य जगह बनेगा ,लेकिन उसके बाद भी एमएलबी में ही सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जा रहा है . इस बात से सागर की जनता बेहद आहत है और अपनी उसी मांग को पूरा करवाने के लिए एक दिवसीय सत्याग्रह करने जा रही है . उन्होंने सागर के लोगों से गरीब बेटियों के एमएलबी स्कूल को बचाने और सीएम राइज स्कूल को किसी अन्य नई जगह पर बनवाने के लिए हो रहे सत्याग्रह में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने यह भी बताया कि मंडल सागर के विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों को इस सत्याग्रह में आमंत्रित करेगा ताकि वह शहर की इस मांग को पूरा करवाने में सहयोगी बन सके.
