Click here :- To watch YouTube Videos

मकरोनिया: नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लुहारी में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ में पधारे मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग के केबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के साथ क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया भी शामिल हुये। विधायक श्री लारिया ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा के दौरान ज्ञापन के माध्यम से बताया कि दिनांक 03 अपै्रल 2023 को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नरयावली में एक घटना घटित हुई है जिसमें उमाशंकर सोनी के पुत्र मृतक आर्यन सोनी का शव कुंआ में तैरता मिला है। जिस पर मृतक के परिवारजन एवं ग्रामवासियों ने हत्या की आशंक जताई है। जिसकी निष्पनिष्पक्ष जांच कराये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया है। चर्चा के दौरान विधायक श्री लारिया ने बताया कि उक्त प्रकरण की निष्पक जांच हो सके इसके लिये उच्च स्तरीय टीम गठित हो सके इस हेतु विभाग को निर्देशित करने का कष्ट करें ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। गृह मंत्री द्वारा विधायक को आश्वत किया कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी।
