Click here :- To watch YouTube Videos

सागर.उमरा यात्रा पर गए लोगों का सदर कुरैशियान मस्जिद के पास समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया . उमरा यात्रा से लौटे अब्दुल रसीद कुरैशी एवं उनके साथियों का शाल श्रीफल फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाई प्रेम चारा एवं सभी के हकों में दुआ की गई उसके उपरांत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदोश कुरेशी द्वारा सदर में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
रोजा इफ्तार में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, बृजबिहारी चौरसिया, शारदा खटीक, महेश जाटव , राकेश राय, रौशनी वसीम खान, मोहम्मद रहीस, शाहबाज कुरैशी, अतुल नेमा, गोबिंद सरवैया, सुनील तोमर, अभिषेक पाठक, शिवराज लड़ियां ,पप्पू यादव, संजय कोरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहें.









