Click here :- To watch YouTube Videos

सागर। पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक आर के एस चौहान की बेटी अंजली चौहान ने GATE परीक्षा 2023 में पूरे देश में 13वीं रेंक प्राप्त कर सागर का नाम रोशन किया है ।
अंजली बारहवीं तक सागर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 से स्कूल शिक्षा के उपरांत आरजीपीवी भोपाल से बीटेक कर रही है
आर के एस चौहान के पुत्र अजय सिंह ने भी GATE 2018 मे ऑल इंडिया 62वीं रेंक हासिल की थी जो अब भारत सरकार में क्लास वन अधिकारी हैं।
अंजली ने अपने भाई का रिकॉर्ड थोड़ा है अंजली की ये उपलब्धि इस लिए भी बहुत बड़ी हे क्योंकि अंजली अभी अपनी बीटेक की पढ़ाई भी कर रही हैं। 8TH सेम में UIT RGPV की छात्रा हैं। अंजली की इस उपलब्धि पर पुलिस परिवार अपने को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है पुलिस अधिकारियों,कालेज प्रबंधन, मित्रों, परिचितों द्वारा अंजली एवं उनके परिजनों को बधाई दी गई सभी ने अंजली की उपलब्धि की सराहना की है अंजली ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई नियमित रूप से की GATE की उन्होंने ऑन लाइन कोचिंग की है। अंजली ने अपनी सफलता के श्रेय अपने स्कूल,कालेज के गुरुजनों माता पिता एवं परिजनों को दिया है
