Click here :- To watch YouTube Videos

सागर। देवरी के केसली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी टड़ा में आने वाले मेढ़की गांव के खुशीपुरा में हुई लाइट को लेकर हत्या। टड़ा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेढ़की खुशीपुरा में रहने वाले आशीष अहिरवार को ट्रांसफार्मर से लाइट लेना पड़ा महंगा पड़ गया। जब उसके यहां रिशेदार आये तभी लाइट बंद हो गई । लाइट सुधारने के लिए आशीष जब ट्रांसफार्मर के पास गया तो वहां रहने वाले लोगों से कहा कि वह बार-बार लाइट के साथ छेड़छाड़ क्यों करते हैं । इस पर बंसल परिवार के लोगों को गुस्सा आ गया और पांच के पांच लोगों , जिसमे गोविंद बंसल, बबलू बंसल, उत्तम बंसल ने मृतक आशीष को , कटार, डंडे लात घूसों से , जब तक मारा की जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी।
