Click here :- To watch YouTube Videos

आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले हुए रिश्वत कांड से हड़कंप
कर्नाटक के बेंगलुरु मैं 2023 में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार मुक्त करने की घोषणा की थी लेकिन घोषणा के 1 हफ्ते के भीतर ही कर्नाटक के भाजपा विधायक मदन विरुपक्षा का अधिकारी बेटा प्रशांत कुमार 4000000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त के द्वारा ट्रैक हो गया लोकायुक्त के छापे के दौरान आरोपी प्रशांत कुमार के घर से 7 करोड ₹62 नगद की नगदी भी बरामद हुई है राज्य में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं इसके ठीक पहले भाजपा विधायक मदन विरुपक्षा के बेटे प्रशांत कुमार के 4000000 जैसी बड़ी रिश्वत की रकम के साथ पकड़े जाने से सियासी घमासान मच गया है 15 सदस्य लोकायुक्त की टीम के द्वारा एक साथ में छापा मारा गया है अधिकारियों का कहना है कि यह रकम प्रशांत कुमार ने अपने भाजपा विधायक पिता की ओर से ली है इसलिए यह दोनों इस मामले के आरोपी है प्रशांत कुमार 2008 बैच के प्रशासनिक अधिकारी है एक ठेकेदार से साबुन और डिटर्जेंट बनाने के कच्चे माल की सप्लाई के एवज में ₹80 की मांग कर रहे थे और ₹40 की रिश्वत लेते हो गए प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी बेंगलुरु केएसडीएल कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड कंपनी मैसूर सैंडल साबुन बनाती है प्रशांत कुमार के टाइप होने के बाद उनके भाजपा विधायक बता भी दो राज राज पप्पा को कर्नाटक सॉप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड केएसडीएल के अध्यक्ष पद से भी हाथ धोना पड़ा है



