Click here :- To watch YouTube Videos

सागर. बांदरी थाना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की बीमारी आशा कार्यकर्ता के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है .ये बीमार आशा कार्यकर्ता अपना और एक अन्य गर्भवती महिला का इलाज कराने सागर के बीएमसी पहुंची थी जहां से वह इलाज करा कर वापस लौट रही थी.रास्ते में गांव के पास सचिन ठाकुर उर्फ़ सच्चू ने फोर लाइन के पास एक पुलिया मेंआशा कार्यकर्ता के साथ बलात्कार किया और फरार हो गया. घटना शाम करीब 6 बजे की है.पीड़ित आशा कार्यकर्ता ने बताया कि घटना के समय दिन का उजाला था और आरोपी अपनी पत्नी के गर्भपात का आरोप उस पर लगा रहा था. पीड़िता ने न्यूज़ ग्राउंड जीरो को बताया वह बीमार है और बीएमसी में अपनी जांच करवा कर लौट रही थी वहीँ उसके साथ गई महिला सोनोग्राफी नहीं होने की वजह से सागर में रुक गई . बांदरी थाना प्रभारी शैलेंद्र राजावत ने बताया कि आरोपी सचिन ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.फिलहाल आरोपी फरार है
