Click here :- To watch YouTube Videos

सागर। सागर केन्द्रीय विश्वविद्यालय को उड़ीसा के रंजन कुमार प्रधान के रूप में नया कुलसचिव मिल गया है । आपको बता दें कि नए कुलसचिव रंजन कुमार प्रधान नीति आयोग के पूर्व सदस्य रहे हैं। वहीं वित्त अधिकारी के पद पर नामों का पैनल शिक्षा मंत्रालय को भेजा गया है वहां से नाम की स्वीकृति मिलने के बाद नए वित्त अधिकारी की घोषणा की जाएगी। 19 तारीख को 3 पदों के लिए इंटरव्यू हुए थे इसमें कुलसचिव के लिए 9 परीक्षा नियंत्रक के लिए 7 और वित्त अधिकारी के लिए 2 आवेदकों ने इंटरव्यू दिए थे।
सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय की 29 वीं कार्यपरिषद की बैठक में यह फैसला हुआ हालांकि अभी तक इस बात के मिनिट्स जारी नहीं हुए हैं । 28 वीं ईसी की बैठक के मिनट्स पर उठी सदस्यों की आपत्ति के बाद इस बार अधिकारी बच बच कर जानकारी दे रहे हैं । वहीं कंट्रोलर ऑफ एग्जाम के पद पर कोई योग्य उम्मीदवार ना मिलने से इस पद पर किसी का चयन नहीं हुआ सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय की 29 वीं कार्य परिषद में इन 3 पदों पर चयन को लेकर सभी की निगाहें लगीं थीं।
