Click here :- To watch YouTube Videos

सागर। गढ़ाकोटा थाने के अंतर्गत बर्तन मांज रही 21 साल की युवती को गांव के ही 2 लोगों ने खेत पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। घटना 17 दिसंबर रात 9 से 10 के बीच की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों हनुमत पटेल और सीताराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। गढ़ाकोटा थाने के टीआई आरके दुबे ने बताया कि दूसरे मामले में उन्होंने नेतराज लोधी के खिलाफ छेड़छाड़, आईटी एक्ट और जान से मारने का मामला दर्ज किया है । सानौधा थाना अंतर्गत रघोली गांव की युवती से उसके साथ पढ़ने वाले लड़के नेतराम ने दोस्ती की और उसके बाद उसके आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इस मामले में भी आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। घटना 3 दिसंबर की है।
