Click here :- To watch YouTube Videos

आरक्षक के पुत्र का चयन हुआ लेफ्टिनेंट के पद पर 9 पंजाब रेजीमेंट में हुए पदस्थ

पुलिस लाइन सागर में आरक्षक चालक के रूप में पदस्थ राकेश पाटीदार के पुत्र अजय पाटीदार अपना प्रशिक्षण पूरा कर आज लेफ्टिनेंट बन गए हैं अजय 12वीं करने के बाद 2018 में एनडीए में चयनित होकर इंडियन आर्मी के 3 वर्ष पुणे 1वर्ष आईएमए देहरादून से कठिन प्रशिक्षण से गुजर कर आज प्रशिक्षण पूरा कर लेफ्टिनेंट के पद पर पंजाब रेजीमेंट में पदस्थ हुए हैं परिवार एवं मित्रों में बेटे के इस पद पर पहुंचने से बहुत हर्ष है पुलिस लाइन सागर में पदस्थ उनके पिता ने अपने सभी अधिकारियों साथियों को मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है पाटीदार के साथ काम करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं