बीमा के माध्यम होगी शासकीय गोदामों में भंडारित अनाज के नुकसान की भरपाई : गोविंद सिंह राजपूत

अब त्रिस्तरीय होगी अनाज गोदामों की निगरानी, स्थापित होगा इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर

वेयर हाउसिंग के संचालक मंडल की बैठक में खाद्य मंत्री की अफसरों को हिदायत, निर्णयों का हो त्वरित क्रियान्वयन

सागर। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने निर्देश दिए हैं कि शासकीय गोदामों एवं उनमें रखे अनाज का बीमा इस तरह से करवायें कि किसी भी प्रकार के नुकसान पर अधिकतम भरपाई हो सके। बैठक में इसके लिये बीमा कंपनी का चयन करने के लिये वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंधक संचालक सिबी चक्रवर्ती को अधिकृत किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कर्पोरेशन के अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत ने यह निर्देश संचालक-मण्डल की बैठक में दिये।
बैठक में श्री राजपूत ने कहा कि जनता के हित में किये जाने वाले कार्य धरातल पर दिखने चाहिये। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के संचालक मण्डल की बैठक में लिये जाने वाले निर्णयों का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। श्री राजपूत ने कहा कि मुझे निगम के कार्यों का आउटपुट नजर आना चाहिये। हमारी कोशिश रहे कि हम सब मिलकर निगम को घाटे से उभारते हुये लाभ की ओर ले जाये। श्री राजपूत ने कहा कि जनता से जुड़े हितों के संरक्षण का हमें पूरा ध्यान रखना है ताकि लोगों को योजनाओं का बराबर लाभ प्राप्त हो ।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि गोदामों में सीसी टीव्ही कैमरे एवं कंट्रोल कमाण्ड सेंटर से इंटीग्रेशन, संयुक्त खाद्य भवनr का निर्माण, भण्डारित खाद्यान्न स्कंध का बीमा और इंटीग्रेटेड फूड वेयर हाउस एण्ड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम सहित अन्य समस्त तकनीकी एवं अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करायें। इससे कार्य की गुणवत्ता बढ़ेगी। इस सिस्टम के पूर्ण होने से वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, नॉन एवं खाद्य विभाग गोदामों तथा अन्य कार्यों की समयबद्ध निगरानी कर सकेंगे ।

वर्षों से एक जिले में पदस्थ अधिकारियों का होगा स्थानांतण :

बैठक में मप्र वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के स्टॉफ के लिये वर्ष 2024 की स्थानांतरण नीति का अनुमोदन किया गया। श्री राजपूत ने कहा कि वर्षों से एक ही जिले में पदस्थ अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाये। गृह जिले में किसी अधिकारी की पद-स्थापना नहीं करें। कर्मचारियों के स्थानांतरण उस समय करें, जब उनके बच्चों के स्कूल एडमिशन में समस्याएँ नहीं हों।

मिलेगी प्रोत्साहन राशि :

बैठक में निर्णय लिया गया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित अनाज के भण्डारण में सक्रिय सहभागिता पर एक माह के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इससे लगभग एक हजार अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे। भविष्य में प्रोडक्टिविटी बेसिस पर प्रोत्साहन राशि स्वीकृत करने के संबंध में भी चर्चा हुई। दिव्यांगजनों के बैकलॉग सहित रिक्त पदों की पूर्ति के समय दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों की जाँच जरूर की जाये।

नियमित रूप से हो शाखाओं का निरीक्षण :

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सभी शाखाओं का निरीक्षण नियमित रूप से होना चाहिये। जिनकी परफार्मेस अच्छी नहीं हैं, उन्हें नोटिस जारी करें और जो अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्हें प्रोत्साहित करें। मुख्यालय में भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें। बैठक में एफएक्यू गुणवतायुक्त खाद्यान्न उपार्जन के लिये ऑटोमेटिक मेकेनाइज्ड क्लीनिंग सिस्टम की स्थापना एवं मेकेनाइज्ड सेग्रीगेशन मशीन क्रय करने का निर्णय लिया गया। भण्डारण में शासकीय गोदामों की क्षमता का अधिकतम उपयोग किया जाये। वेयर हाउसिंग डेव्हलपमेंट एण्ड रेग्युलेटरी अथॉरिटी में पंजीकृत गोदामों में भण्डारण कराये जाने की अनिवार्यता में आगामी 6 माह की छूट देने का निर्णय लिया गया। बीओटी योजना में जिन गोदामों का निर्माण पूरा हो गये हैं, उन्हें निर्माण की समय-सीमा से मुक्त करते हुए गारंटी अवधि का लाभ देकर अनुबंध किया जाये।

बहुमंजिला होगा खाद्य विभाग का मुख्यालय :

संचालक मंडल की बैठक में संयुक्त खाद्य भवन के निर्माण पर भी चर्चा की गई है। संयुक्त खाद्य भवन बहुमंजिला होगा जिसमें सभी आवश्यक सुविधायें मौजूद होंगी। इसकेविषय- विशेषज्ञों के रूप में सेवानिवृत्त विभागीय एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को संविदा आधार पर रखने का निर्णय भी संचालक मण्डल की बैठक में लिया गया। बैठक में संचालक-मण्डल के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस दौरान कार्यकारिणी समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरुण शमी, प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग सिबि चक्रवर्ती, प्रबंध संचालक मार्कफेड आलोक कुमार सिंह, उप सचिव वित्त ओ.पी. गुप्ता, उप महाप्रबंधक केन्द्रीय भण्डारण निगम रामकुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

News Ground Zero
News Ground Zero
Articles: 144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If anything Important News You Can Send Us

<strong>We are glad that you preferred to contact us. Please fill our short form and one of our friendly team members will contact you back.</strong>

    X
    CONTACT US