Click here :- To watch YouTube Videos

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू अपने पद से इस्तीफा दे दिया . इस्तीफे की वजह विधायकों की नाराजगी मानी जा रही है, क्योंकि कल हुए हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी और पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस के राज्यसभा की उम्मीदवार मनु सिंघवी चुनाव हार गए. बहुमत न होने के बाद भी भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन जीत गए. ये विधायक CM सुक्खू की कार्यशैली से निराश थे और उन्हें हटाए जाने की मांग कर रहे थे. यही क्रॉस वोटिंग की वजह मानी जा रही है। इसके बाद सुबह हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इस्तीफा देने के बाद विक्रमादित्य सिंह अपने बयान में कहा कि “हिमाचल में चुनाव स्वर्गीय वीरभद्र के नाम पर लड़ा, चुनाव जीता, और इसके बाद सरकार उनकी मूर्ति के लिए दो गज जमीन भी नहीं दे पा रही है।. सरकार रहे,ना रहे हमें फर्क नहीं पड़ता, अब हम हालात देखकर आने वाले दिनों में फैसला लेंगे।
इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है, कि विक्रमादित्य जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं?
