Click here :- To watch YouTube Videos

कारू के खजाने की मालकिन निकली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की संविदा सब इंजीनियर हेमा मीणा
भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में संविदा पर पदस्थ सहायक यंत्री हेमा मीणा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. लोकायुक्त भोपाल ने भोपाल और विदिशा के दो ठिकानों पर छापा मारकर अब तक करीब 5 से 7 करोड़ की बेनामी संपत्ति जप्त की है. लोकायुक्त ने सुबह 6 बजे छापे की कार्रवाई शुरू की थी जिसमें 30 हज़ार की सैलरी पाने वाली हेमा मीणा के द्वारा 332 गुना अधिक की काली कमाई मिली है . अभी उनके लॉकर की जांच होना बाकी है. लोकायुक्त की जांच में हेमा मीणा द्वारा अपने पिता रामस्वरूप के नाम पर बिलखिरिया गांव में 20 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर करीब एक करोड़ का आलीशान निर्माण पाया गया . भोपाल ,रायसेन, विदिशा में खेती की जमीन मिली है साथ ही खेती के महंगे उपकरण और डेयरी फॉर्म भी मिले हैं.हेमा के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उनका अपने पति से तलाक हो गया है. तलाक के बाद उन्होंने पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में संविदा पर सब इंजीनियर की पोस्ट पर ज्वाइन किया यहां एक सीनियर इंजीनियर से उनकी करीबी की चर्चा पूरे विभाग में है. इस अधिकारी से ट्यूनिंग के बाद ही हेमा की संपत्ति में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी होना शुरू हुई. हेमा के पिता एक छोटे से किसान हैं जिनके नाम पर बेनामी संपत्ति मिली है. लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार इस कथित सीनियर इंजीनियर से भी पूछताछ की जाएगी.
वही छापे में संविदा सब इंजीनियर हेमा के घर 30 लाख का एलईडी और लग्जरी के ढेरों सामान भी उसके घर से मिले हैं. लोकायुक्त जांच में बंगला, फार्म हाउस ,महंगी खेती के उपकरण, 100 महंगे ब्रांड के कुत्ते, गिर नस्ल की 25 गाय ,20 लग्जरी कारें ,गैराज, डेयरी ,भोपाल रायसेन विदिशा में जमीनों के दस्तावेज, शासकीय उपकरण मिले हैं. वही अभी महिला संविदा सब इंजीनियर हेमा मीणा के बैंक खातों और लाकर की जांच भी होनी है जिसमें बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति मिलने की उम्मीद है. लोकायुक्त का कहना है कि अभी दो-तीन दिन तक यह कार्रवाई चल सकती है

