Click here :- To watch YouTube Videos

एमएलबी स्कूल से सीएम राईज स्कूल अलग करवाने का जो जनता से श्रेय और सम्मान लिया था वह भाजपा के नेता लौटायें :रमाकांत यादव
निमंत्रण के बाद भी सत्याग्रह में नहीं पहुंचे सागर विधायक , सांसद
‘सीएम राईज तभी होगा जब एमएलबी स्कूल बचेगा’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी यदि सीएम राईज स्कूल एमएलबी स्कूल में बन रहा है तो सीएम की जुबान की क्या कीमत: पंकज सोनी
सागर: भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक और कैबिनेट मंत्री अपने किए हुए वादे के तहत महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को बचा नहीं सकते तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि उन उन से ये काम नहीं हो पा रहा है. सागर विकास नागरिक मंडल और सागर के लोगों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सत्याग्रह में एमएलबी स्कूल की पूर्व छात्रा और वहां जीवन भर अध्यापन का कार्य कराने वाली शिक्षिका ज्योत्सना ठाकुर ने कहा कि इससे ज्यादा शर्म की और क्या बात हो सकती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा कर दें कि सीएम राईज स्कूल एमएलबी स्कूल को खत्म करके नहीं बनेगा और उनकी घोषणा के बाद भी सीएम राईज स्कूल का निर्माण कार्य एमएलबी स्कूल में प्रारंभ हो जाता है.ऐसे में भाजपा के चुने हुए जन प्रतिनिधियों की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है. उन्होंने ये भी कहा किसी सीएम का राईज एमएलबी स्कूल के पतन से कभी संभव नहीं हो सकता.सीएम राईज तभी होगा जब एमएलबी स्कूल बचा रहेगा.
सागर विकास नागरिक मंडल ने 19 अक्टूबर 2023 को सीएम राईज स्कूल को अन्य किसी जगह बनाने के लिए एक दिवसीय सत्याग्रह रविंद्र भवन के सामने किया था जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन के माध्यम से सीएम राईज को अलग जगह बनाने की घोषणा की थी लेकिन घोषणा के 6 माह बाद ही उसी स्थान पर सीएम राईज स्कूल का निर्माण शुरू कर दिया गया है इसी के चलते सागर विकास नागरिक मंडल को दोबारा सत्याग्रह करना पड़ा जिसमें कांग्रेस, भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए, जो बारिश आंधी तूफान और तेज धूप से भरे मौसम से जूझते हुए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सत्याग्रह स्थल पर डटे रहे.
सत्याग्रह को संबोधित करते हुए शराबबंदी आंदोलन के प्रमुख अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया ने कहा कि हमारा चुनाव हुआ प्रतिनिधि विधायक शैलेंद्र जैन एक कमजोर विधायक है. तीन बार के विधायक होने के बाद भी वे एक सड़ा सा काम मुख्यमंत्री से नहीं करा पाए. उन्होंने कहा कि ढोलक की ताल दो तरफ से निकलती है एक तरफ से भाजपा की और दूसरी तरफ से कांग्रेस की. इसे हमें रोकना होगा तभी सागर का उद्धार हो पाएगा. उन्होंने कहा कि मंडल का यह कार्य जनता की आवाज का समर्थन करता है और जमीनी स्तर पर किया गया कार्य है, जिससे वे तन मन धन से सहयोग करेंगे . इस अवसर पर कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि सागर की प्रमुख संस्थाएं एफएसएल जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी , गवर्नमेंट स्कूल, सागर विश्वविद्यालय, एक-एक करके सभी भाजपा के राज में खत्म हो गई . अब एमएलबी स्कूल भी खत्म करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा अपनी धरोहर को खत्म करके विकास करेगी तो ये सागर के साथ विश्वासघात होगा.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता निधि जैन ने भी सत्याग्रह में शिरकत करते हुए कहा कि वे भी एमएलबी स्कूल में पड़ी है जब वहां टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ना पड़ता था लेकिन इस स्कूल में पढ़ने के बाद एक वीरांगना जैसा महसूस होता था वहीं भाजपा इस स्कूल को खत्म करके देश की आजादी की महानायक वीरांगना लक्ष्मीबाई का अपमान कर रही है . एक तरफ तो भाजपा नई शिक्षा नीति में शिक्षा में नवाचार की बात करती है वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपनी ऐतिहासिक शिक्षा स्थलों को नष्ट करने का कार्य कर रही है जिसका वह लगातार विरोध करती रहेंगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमाकांत यादव ने कहा कि सीएम राईज स्कूल को एमएलबी स्कूल से अलग करवाने की घोषणा के बाद भाजपा के मंत्री, विधायक, महापौर का सागर की जनता ने आभार और सम्मान किया था . नेताओं ने भी अपने अपने स्तर पर इस बात का खूब श्रेय लिया था कि हमने सीएम राईज को एमएलबी स्कूल से अलग करवाया है.अब जब वे इस काम में असफल हो गए हैं तो उन्हें जनता से लिया हुआ आभार और सम्मान लौटा देना चाहिए.
कार्यक्रम के आयोजक सागर विकास नागरिक मंडल के संयोजक एवं पत्रकार पंकज सोनी ने कहा कि इस समय सागर में जो हालात पैदा हुए हैं वह शहर ने पहले कभी नहीं देखे . इतनी हास्यास्पद स्थिति पहले कभी नहीं बनी . भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह , विधायक शैलेंद्र जैन प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया सहित सभी ने एक सुर में माना था कि एमएलबी स्कूल में सीएम राईज स्कूल का निर्माण नहीं होना चाहिए फिर विधायक ने इस बात की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से घोषणा भी करा ली थी और कहा था कि यह सागर की जनता की मांग है . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सागर की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए सीएम राईज स्कूल को एमएलबी स्कूल से अलग बनाने की घोषणा भी कर दी थी और अब विडंबना देखिए कि मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी एमएलबी स्कूल में ही सीएम राईज स्कूल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की जुबान की कोई कीमत नहीं है? क्या भाजपा के नेताओं के वचन की कोई विश्वसनीयता नहीं बची है ? उन्होंने कहा कि वे सागर की अस्मिता, इतिहास और सागर की बेटियों के एकमात्र सहारे एमएलबी स्कूल को बचाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे . उन्होंने सागर की जनता का सत्याग्रह से जुड़ने के लिए धन्यवाद किया
कार्यक्रम को कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने, पूर्व पार्षद प्रभात जैन, कृष्णकांत राय, समाजसेवी कविता लारिया, देवी सिंह डागा ,कांग्रेस नेता रवि सोनी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी डॉ धर्नेंद्र जैन, आम आदमी पार्टी के सागर जिला अध्यक्ष रामदास राज, पत्रकार उमेश यादव, पत्रकार देवेंद्र कश्यप, सपाक्स के प्रदेश सचिव अरुण चौबे, एडवोकेट राजकुमार देवलिया, कामरेड चंद्रकुमार जैन, गोवर्धन पटेल ,श्रीमती जयंती गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के प्रेम शंकर दुबे ने भी संबोधित किया है
सत्याग्रह में अजय छाबड़ा, भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया ,अनूप गोयल, साकेत शर्मा ,अरुण शर्मा, अजय शर्मा, सुरेंद्र रिछारिया, डॉ अभिनव मिश्रा, हेमंत दुबे ,नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष अरुण मिश्रा ,अंशित बलैया, केशव नामदेव, सुरेंद्र साहू ,मुख्तार अहमद, हरिहर ,ज्योतिष सोनी, सुधीर जैन, पुरुषोत्तम सेन, राजेश मिश्रा, राजा ठाकुर ,चंद्रशेखर, श्रीमती मोनिका जैन, सीके जैन ,अपराजिता मददगार योद्धा विजय जैन सरकार,केशव प्रसाद रजक, शिव प्रसाद रजक, गोवर्धन पटेल ,मुवानी पटेल, मनीष कुमार जैन, आशीष जैन, संजय जैन, हेमंत लड़िया, विजय छाबड़ा ,राजेश नामदेव, अवधेश तोमर, गोपाल रैकवार, नकुल गुप्ता, परिचित रांधेलिया, महेंद्र गौतम, शैलेंद्र तोमर, जय कुमार रैकवार, अभय कुमार दुबे, गीता केशरवानी, किरण केशरवानी ,प्रेम शंकर दुबे, मुकेश चौरसिया, चंद्रेश यादव ,अनुराग ,वंदना कटारे, कांग्रेस नेता जगदीश यादव, अर्पित तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.






