Click here :- To watch YouTube Videos

सागर: डॉ हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में इस समय सड़क के बीच में कई टुकड़े खराब पड़े हुए हैं जिन पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा . विश्वविद्यालय परिसर में स्टेट बैंक के सामने , भूगोल विभाग के सामने , लाइब्रेरी के पीछे यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस के सामने और समाज शास्त्र भवन के भी सामने रोड के टुकड़े किसी कार्य हेतु खोदे गए जो आज तक कई महीनों से खुदे ही पड़े हैं . यह सभी दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते हैं . आए दिन यहां से निकलने वाले विद्यार्थी , उनके वाहन गिरते टूटते रहते हैं , चार पहिया गाडियाँ भी हिल जाती हैं l छात्रों का कहना है कि यहां होने वाली किसी भी दुर्घटना की जिम्मेवारी विवि प्रशासन के संबधित विभाग की होगी. यूथ फोरम ने इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को एक पत्र द्वारा सूचित किया है और चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते में इस व्यवस्था को सही नहीं किया गया तो अगले हफ्ते से विद्यार्थी यहाँ बैठकर विरोध जतायेंगे और किसी भी अधिकारी को यहाँ से निकलने नहीं दिया जावेगा .
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में नैक की टीम के संभावित दौर हेतु विभिन्न इमारतों में रंग रोगन ,मरम्मत और निर्माण का कार्य द्रुत गति से जारी है लेकिन इस आवश्यक कार्य हेतु किसी का ध्यान नहीं दिया जा रहा जहां हजारों विद्यार्थियों और वाहनों का प्रतिदिन निकलना होता हैं . गौर यूथ फोरम की विवि इकाई की ओर से सत्यम रजक, अक्षत जैन, सिद्धार्थ शुक्ला, अविनाश शर्मा , सुरेन्द्र दाँगी, अजय गोस्वामी, प्रवीण दिवेदी, रामरतन , राहुल अन्हिर वार , विक्रम पटेल, अमन जैन , चिन्मय जैन आदि ने पत्र सौंपा .


