शराबबंदी के लिए घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरायेगें: प्रदीप सोनी
बंडा:

शराबबंदी के लिए घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरायेगें: प्रदीप सोनी
बंडा: शराब विरोधी शराबबंदी अभियान के अंतर्गत नए थाना के सामने मंगलम भवन में वैचारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, पत्रकार सभी संगठन, सभी वर्गों के लोग, माताएं बहनें उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यदि सभी लोग मिलकर अपने आस-पड़ोस के एक एक परिवार को भी शराब मुक्त करते हैं तो भी एक बड़ी क्रांति हो सकती है. कोई भी पिता अपने पुत्र को शराबी के रूप में नहीं देखना चाहता. तो पिता का भी यह कर्तव्य है कि वह भी शराब को छोड़ दे . शराब पीने वाले को यह देखना चाहिए कि उसके शराब पीने से उसके परिवार की क्या हालत हो गई है और इस सब को देखते हुए उसे इस सामाजिक बुराई को अपने घर से निकाल कर सुख शांति का दामन थाम लेना चाहिए. अतिथियों ने शराब को बहुत ही हानिकारक बताते हुए यह कहा कि शराब से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं और बर्बादी की कगार पर हैं शराब के कारण ही सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं और शराब पीकर वाहन चलाते समय कई लोग काल के गाल में समा गए. शराब पूर्णतया बंद होना चाहिए इसके लिए शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर संकल्प पत्र भी भराए जाएंगे . बंडा विधानसभा शराबबंदी आंदोलन के अध्यक्ष प्रदीप सोनी ने कहा कि वह बंडा क्षेत्र में ऐसे परिवारों को चिन्हित करेंगे जिनके यह कोई शराब नहीं पीता है ऐसे परिवारों को वह घर पहुंच कर सम्मानित करेंगे और उनके परिवार की खुशियों के बारे में दुनिया को बताएंगे जो शराब की नहीं होने की वजह से उनके परिवार में है .कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय से आयोजन समिति द्वारा शराब विरोधी अभियान के लिए संकल्प पत्र भी भराए गए और उपस्थित जनसमुदाय ने इस कार्यक्रम को काफी सराहा . प्रदीप सोनी ने बताया कि यह अभियान लगातार घरघर ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रहेगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह शराब से दूर रहें और सरकार पर भी दबाव बनाया जाएगा कि शराब बंद की जाए कार्यक्रम में शराबबंदी आंदोलन के संस्थापक बृज बिहारी चौरसिया,नारायण प्रजापति , वीरेंद्र सिंह लंबरदार, लोकेंद्र सिंह, सुनील जैन , अरविंद सिंह, राजा लोधी, राजेश जैन महावीर अशोक कुशवाहा, फिरदोस कुरेशी,संजय,दिलीप , शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी , रेवाराम लोधी,सीता दीदी ब्रमकुमारी, बाती बाई,सोनू रावत, कुंज बिहारी पटेल, मुकेश जैन, हनुमत पांडे, ,संतोष सराफ, महेंद्र सिंह , बाबू सिंह मुड़िया,मुकेश यादव ,विनोद तिवारी,रफीक सिद्दीकी, अनिल यादव,अनीश कपिल यादव,हिमांशु लखेरे,अरकान,महेंद्र प्रणामी,राजेश आठिया, सहित बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा

News Ground Zero
News Ground Zero
Articles: 144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If anything Important News You Can Send Us

<strong>We are glad that you preferred to contact us. Please fill our short form and one of our friendly team members will contact you back.</strong>

    X
    CONTACT US