Click here :- To watch YouTube Videos

सागर. डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा आज पत्रकारिता के पुरोधा स्व.पुष्पेंद्र पाल सिंह के आकस्मिक निधन के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनके जीवन और कृतित्व को याद किया गया . स्व.पुष्पेंद्र पाल सिंह पत्रकारिता विभाग के छात्र और फिर यहीं शिक्षक रहे .इसके बाद वे भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्राध्यापक रहे.वर्तमान में वे रोजगार और निर्माण अखबार के संपादक का दायित्व निभा रहे थे.अचानक हृदयाघात होने से विगत दिवस उनका निधन हो गया.
श्रद्धांजलि के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन ने पी पी सिंह का संक्षिप्त परिचय उपस्थित लोगों के समक्ष साझा किया। डॉ राकेश शर्मा ने पुष्पेंद्र पाल सिंह के साथ संस्मरणों को साझा किया एवं विभाग से लेकर भोपाल तक की उनकी यात्रा के बारे में बताया. इसके बाद सुबोध ताम्रकार,शैलेंद्र ठाकुर, पूर्व संसद डॉ आनंद अहिरवार, वीनू राणा, आर एन सिलाकारी, मनीष दुबे, आशीष द्विवेदी, आशीष ज्योतिषी, राकेश उपाध्याय ने भी पुष्पेंद्र पाल सिंह से जुड़े संस्मरणों को साझा किया। इस अवसर पर डॉ शैलेष चौबे, सुधीर त्रिवेदी, गोविंद सरवैया,सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, अवनीश जैन एवं अन्य लोगों ने उपस्थित होकर पुष्पेंद्र पाल सिंह को श्रद्धांजलि दी। पत्रकारिता जगत के लिए उनका समर्पण एवं उनका सरल और प्रेमपूर्वक व्यवहार स्मृति मात्र बन कर न रह जाए इस ओर भी सभा मे उचित कदम उठाए जाने का विचार प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर डॉ अलीम अहमद खान, डॉ विवेक जैसवाल, डॉ संजय शर्मा, भागीरथ यादव, कांता साहू, रामस्वरूप, राजकुमार बचकाइयाँ, गुंजन शुक्ला, चंदन, विभागीय शोधार्थी अविनाश रोहित, अनुष्का तिवारी, सलोनी शर्मा एवं विद्यार्थी आदित्य द्विवेदी उपस्थित रहे। सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया.




