Click here :- To watch YouTube Videos

सागर। मध्य प्रदेश की परेशान जनता को भाजपा राज की वर्षों पुरानी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस 13 मार्च को भोपाल में राजभवन का घेराव करेगी। इससे पहले प्रदेशभर से कांग्रेसी नेता दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यालय के सामने एकत्रित होंगे और यहां से एक विशाल मार्च राजभवन की ओर रवाना होगा। ये जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने पत्रकारों से बात करते हुए कही.उन्होंने कहा की इस आंदोलन की अगुवाई मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भावी सीएम कमलनाथ करेंगे . पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सागर जिले से 5000 लोगों के इस आंदोलन में शामिल होने की तैयारी की जा रही है.एक सवाल के जवाब में कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी के पक्ष में अपनाई गई क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति से करोड़ों भारतीयों का जीवन जोखिम पूर्ण हो गया है. वहीं प्रदेश का युवा बेरोजगार है और किसान परेशान है . मध्य प्रदेश की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है

