Click here :- To watch YouTube Videos

छतरपुर: नगर पालिका छतरपुर के सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र घोष उर्फ़ जकपाल ने एक गरीब के साथ शराब के नशे में मारपीट कर दी.पीड़ित महेंद्र सिंह घोष ने आरोपी को विवाह समारोह में उत्पात मचाने से मना किया था.इस बात से नाराज जकपाल ने अपने साथियों कल्लू घोष, रघु घोष और अमन सोनी के साथ मिलकर लात घूसों से मारपीट कर दी जिससे उसका एक दांत टूट गया और वह घायल हो गया.कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है इस मामले में पीड़ित का कहना है कि नगर निगम का कर्मचारी जकपाल गुंडा प्रवृत्ति का है और उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिस वजह से उस पर कार्रवाई नहीं होती


