Click here :- To watch YouTube Videos

सागर नगर निगम कार्यालय के बाजू में स्थित रविंद्र भवन सभागार में बुधवार को शिल्पी बुनकर सहकारी समिति चंदेरी एवं विकास आयुक्त कार्यालय हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रंगोली सिर्फ मेले का शुभारंभ सागर की महापौर संगीता तिवारी ने किया. 10 दिन चलने वाले चंदेरी साड़ियों के रंगोली शिल्प मेले का महापौर संगीता तिवारी ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर शुभारंभ किया.महापौर श्री तिवारी ने सभी स्टालों पर पहुंचकर चंदेरी साड़ी बनाने वाले बुनकरों का काम देखा और उनकी सराहना की.मेले के संचालक और शिल्पी बुनकर सहकारी समिति चंदेरी के प्रबंधक सफीक खां ने बताया कि चंदेरी की साड़ियां दुनिया भर में प्रसिद्ध है .भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के द्वारा चंदेरी की साड़ी के बुनकरों को प्रोत्साहन देने और इस कला को देशभर में लोगों तक पहुंचाने वस्त्र भारत सरकार विशेष सहयोग कर रहा है .इस आयोजन को शिल्पी बुनकर सहकारी समिति चंदेरी के द्वारा लगाया गया है.28 फरवरी से 9 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक ये शिल्प मेला सागर सहित बुंदेलखंड के लोगों के लिए खुला रहेगा.चंदेरी साड़ियों के शौकीन यहां अपनी पसंद की साड़ियां खरीद सकते हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के नाम पर बनी एक प्रसिद्ध साड़ी साथ ही नए फैशन से कदम ताल करती प्रिंटेड साड़ियां , एवं सभी तरह की पारंपरिक चंदेरी साड़ियां यहां उपलब्ध है . सागर महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि चंदेरी की साड़ियां हथकरघे से बनती है ये बहुत सुंदर और अमूल्य होती है . . महिलाओं को चंदेरी की साड़ियां पसंद आती है इसके पीछे बुनकरों की रात दिन की कड़ी मेहनत होती है . उन्होंने सभी बुनकर भाइयों का स्वागत करते हुए कहा कि उम्मीद है सागर के लोगों को चंदेरी की साड़ियां पसंद आएंगी.इस अवसर पर सभी बुनकरों ने महापौर संगीता तिवारी का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया. रंगोली शिल्प मेला नगर निगम के बाजू में रविंद्र भवन सभागार में लगाया गया है.
इस अवसर पर शिल्पी बुनकर सहकारी समिति चंदेरी के अध्यक्ष सगीर खाँ और जमीन खाँ भी मौजूद थे.





