Click here :- To watch YouTube Videos

जमीनी स्तर पर गुरु गोविंद सिंह वार्ड से शुरू हुआ शराबबंदी आंदोलन
सागर: समाज में एक पूरा तंत्र युवाओं को, अलग-अलग वर्ग के लोगों को शराब के नशे की ओर धकेलने का काम करता है.समाज में एक ऐसा भी संगठन होना चाहिए जो लोगों को शराब की बुराई से निकालने का काम करें .शराबबंदी आंदोलन लोगों को शराब की बुराई से बचाने का काम करता है. ये कहना है शराबबंदी आंदोलन के संस्थापक सदस्य बृज बिहारी चौरसिया का. गुरु गोविंद वार्ड में आयोजित पहले जमीनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज हमारे संगठन पर भरोसा कर रहा है. जहां भी शराब की बुराई होगी वहां हम इससे लोगों को बचाने के लिए काम करेंगे.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु गोविंद से वार्ड के पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद शशि जाटव के प्रतिनिधि महेश जाटव ने कहा कि शराबबंदी का काम सरकार का है लेकिन वो राजस्व की चाह में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है.जो काम सरकार को करना चाहिए वो काम शराबबंदी आंदोलन कर रहा है . उन्होंने कहा कि शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा का पहला जमीनी आयोजन करने का उनके वार्ड को सौभाग्य मिला इसके लिए वे आंदोलन का धन्यवाद करते हैं.अब वे पूरे वार्ड में शराबबंदी की अलग जगाने का काम करेंगे.कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेंद्र लोधी ने कहा आप पीने वालों को देखकर शराबी मत बनिये. आप उसे देखिए जिसके पास सब कुछ है और वो शराब नहीं पीता. श्री लोधी ने कहा कि जो पैसा शराब में बर्बाद होता है उसे शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगाया जाना चाहिए.उन्होंने कहां की वे एक बेहद खूबसूरत जिंदगी जीते हैं ऐसा केवल शराब नहीं पीने की वजह से है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी ने कहा कि लोगों का आंदोलन पर विश्वास जमा है युवाओं ने शराब से मुक्त होने के लिए संगठन की मदद मांगी है.ऐसे युवाओं का पूरा सहयोग किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि यदि आप अपने परिवार से सच्चे मन से प्रेम करते हैं तो उनकी खातिर शराब को तुरंत छोड़ दें.यही परिवार के सुख और समाज की उन्नति की चाबी है.मंच पर उपस्थित रामकुमार पचौरी ने कहा कि वे तन मन धन से शराबबंदी आंदोलन के साथ हैं .शराबबंदी आंदोलन के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य संतोष प्रजापति ने अपने उद्गार में कहा कि नशा मुक्त व्यक्ति ही अपने और अपने परिवार को आगे बढ़ा सकता है.शराब जीवन का नाश कर देती है इससे दूर रहना सबसे उत्तम काम है.कांग्रेस के सिंटू कटारे ने कहा कि पूरे प्रदेश में मातृशक्ति को शराबबंदी के लिए आगे आना चाहिए.यदि मातृशक्ति चाह ले की तो कोई भी पुरुष शराब पीकर घर में नहीं घुस सकता. बंडा विधानसभा के शराबबंदी आंदोलन के अध्यक्ष प्रदीप सोनी ने कहा कि अगर घर का एक सदस्य शराबी है तो वो पूरा परिवार बर्बाद कर देता है.उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे पूरे बंडा क्षेत्र में शराबबंदी आंदोलन के लिए जी जान से काम करेंगे.कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया.इस अवसर पर महेश जाटव, प्रदीप सोनी और हनुमान प्रसाद पांडे को शराबबंदी आंदोलन में अहम जिम्मेदारियों के नियुक्ति पत्र सौंपे गए . कार्यक्रम में राजेश उपाध्याय, संजय व्यास, विजेंद्र जाटव, चंद्र कुमार जाटव, राजिक अली, आनंद हेला, दुलीचंद बौद्ध, शुभम जाटव, वीरेंद्र महाबते, सन्ना भाईजान, बीरू चौधरी, शिवराज सिंह ठाकुर ,दर्शन कुमार जाटव ,आनंद फल वाले ,गणेश जाटव, बृजेश कुमार नगरिया, अनिल जाटव, गणपत जाटव, प्रेम सिंह लोधी, राहुल जाटव, आनंद जाटव, विक्की जाटव, गंगादास जाटव, संतोष जाटव ,चिंतामन और गणेश ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पंकज सोनी ने किया.





