Click here :- To watch YouTube Videos

कट्टा लहराते-सिगरेट पीते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान, टीआई ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
छतरपुर . गढ़ा गांव में 11-12 फरवरी की दरमियानी रात बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिगराम ने कट्टा लहराते हुए कल्लू अहिरवार की बेटी की शादी में जमकर उत्पात मचाया था. ये मामला तब संज्ञान में आया जब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया.वीडियो में सौरभ गर्ग उर्फ़ शालिगराम हाथ में सिगरेट दबाये और हाथ में कट्टा लिए विवाह के आयोजन में गालियां देता ,मारपीट करता दिख रहा है .वीडियो के आधार पर बमीठा थाने के थाना प्रभारी पी आर डाबर ने पीड़ित कल्लू अहिरवार से पूछ कर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. कल्लू अहिरवार ने पुलिस को बताया कि 11 फरवरी को उसकी बेटी सीता अहिरवार की शादी थी जिसमें शालिगराम कट्टा लेकर पहुंच गया और गालियां देने लगा. उसने लोगों को डराया धमकाया और धक्का-मुक्की की और टेंट की कुर्सियां तोड़ दी. इस मामले में धारा 294 323 506 427 एवं एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) द 3(1) ध 3(2 )va के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है




