Click here :- To watch YouTube Videos

10 फ़रवरी से 14 फ़रवरी 2023 तक गुलमर्ग जम्मू कश्मीर में आयोजित थर्ड एडिशन विंटर खेलो इंडिया के अंतर्गत कर्लिंग खेल में सागर के 14 खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश टीम में चयन हुआ था। मध्य प्रदेश की ओर से जून्यर गिर्ल्स टीम ने काँस्य पदक एवं सीन्यर टीम ने भी काँस्य पदक जीत कर सागर और मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया।
एसोसिएशन के सचिव अमन सौदागर ने बताया कि सागर से आंशिका सिंह राजपूत, आराध्या सिंह राजपूत, रिमझिम राय, वैष्णवी सकवार, जून्यर टीम ने काँस्य पदक अर्जित किया और सीन्यर बॉज़ टीम ने भी काँस्य पदक जिसमें सोहिल खान, अमन सौदागर, आमिल खान, आदित्य बिरला खिलाड़ी शामिल थे।

