Click here :- To watch YouTube Videos

कटनी: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार किस कदर पड़ गया है कि अब अधिकारी दिव्यांगों से भी रिश्वत वसूलने में पीछे नहीं है । कटनी के जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ पुरुषोत्तम दास सोनी को लोकायत पुलिस ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है । डॉ सोनी रीठी तहसील के आमगवां गांव के शंकरलाल कुशवाहा से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए ये राशि वसूल कर रहे थे। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया की शंकरलाल की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप तैयार किया है जिसमें डॉ पुरुषोत्तम दास सोनी रंगे हाथों 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए।
