Click here :- To watch YouTube Videos

सागर. सागर संभाग में नारी सशक्तिकरण का एक सुखद संयोग बना हुआ है.इस समय स्वास्थ्य विभाग के चार बड़े पदों पर महिला अधिकारी अहम दायित्वों को संभाल रही हैं . सागर संभाग के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा डॉ नीना गिडियन के पास है तो सागर जिले के सीएमएचओ का पद डॉक्टर ममता तिमोरी संभाले हुए हैं. सागर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के पद पर डॉ ज्योति चौहान और जिला आयुष अधिकारी का पद डॉक्टर राजुल सिंघई के पास है . हाल ही में सागर जिला चिकित्सालय को 100 बिस्तरों का एक वार्ड मिला है.7 करोड़ 50 लाख के इस काम का भूमि पूजन करने विभाग के मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सागर आए थे.इस अवसर पर यह चारों अधिकारी एक साथ मंच पर उनके साथ उपस्थित थीं. मंच से इस बात का सागर विधायक ने भी जिक्र किया और महिला सशक्तिकरण के लिए चारों महिला अधिकारियों को साधुवाद देते हुए उनसे अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील भी की. न्यूज़ ग्राउंड ज़ीरो ने इस अवसर पर चारों अधिकारियों की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की .
