परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया ओरछा में 6800 करोड़ रुपये लागत की 18 सड़़क परियोजनाओं का शिलान्यास

ओरछा: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में ओरछा, जिला निवाड़ी में ₹6800 करोड़ की लागत से 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम,कन्यापूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बेतवा पुल का लोकार्पण व विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.
इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल,केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक,म.प्र.के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा,सागर सांसद राजबहादुर सिंह सहित जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
आज ओरछा में हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास के 18 सड़क परियोजनाओं में सागर संसदीय क्षेत्र को सागर सिटी में सिविल लाइन से मकरोनियां रोड तक फ्लाईओवर का निर्माण एवं बेरखेड़ी से गढ़पहरा फोरलेन ग्रीन फील्ड बायपास निर्माण की दो सौगातें प्राप्त हुई.
सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा संसदीय क्षेत्र के विकास में प्रस्तुत की गई प्रमुख मांग लहदरा से ढाना तक रिंग रोड का काम शीघ्र प्रारंभ कराने पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मंच से ही शीघ्र अवार्ड कराने की घोषणा एवं सांसद सिंह की मांग पर सिरोंज विधानसभा में विदिशा-मेंहलुआ सेक्शन के तीन जर्जर पुलों के संधारण के टेंडर बुलाकर शीघ्र ही कार्य शुभारंभ कराने मंच से आश्वस्त किया.
सांसद राजबहादुर सिंह ने संसदीय क्षेत्र के बीना, जिला सागर में रिंग रोड स्वीकृत कराने, विधानसभा सिरोंज,जिला विदिशा में नेशनल हाईवे क्रमांक- 752बी के निर्माण अंतर्गत लटेरी शहर में बाईपास निर्माण कराने, नेशनल हाईवे क्रमांक-752बी के सिरोंज बायपास मार्ग पर
रोहिलपुरा चौराहे पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कराने, नेशनल हाईवे 752बी के सिरोंज बाईपास मार्ग पर केथन नदी पर पुल का निर्माण कराने एवं आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-3 से गुना-
आरोन-सिरोंज-गंजबासौदा-त्योंदा-बागरोद चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-149 तक नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कराने, नरयावली विधानसभा अंतर्गत केंद्रीय सड़क निधि से फोरलाइन से खैजराबाग-चावड़ा-टीलाखेड़ी- पामाखेड़ी-वेयरहाउस तक मार्ग लंबाई लगभग 14 किलोमीटर, लागत 24.49 करोड़ स्वीकृत कराने, बहेरिया चौराहा से परसोरिया,गढ़ाकोटा,दमोह, जबलपुर मार्ग तक फोर लाइन सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित कराने,सड़क चौड़ीकरण में एनएच-86 मकरोनियां चौराहे से बहेरिया चौराहे तक फोरलाइन सड़क निर्माण,निर्माणाधीन एमपीआरडीसी से सिविल लाइन से रहली सड़क मार्ग का
पथरियाहाट से ग्राम बन्नाद तक फोर लाइन सड़क मार्ग एवं सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण कार्य कराए जाने की मांग एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय सड़क निर्माण निधि से सागर-बीना सड़क मार्ग पर धसान नदी बेलईघाट (नादिया घाट) पर पुल निर्माण कार्य में दिवाल निर्माण कार्य से ग्राम किशनपुरा, बेलईघाट,खाकरोन सहित लगभग 10 ग्रामों में पानी भराव से ग्रामीणों को लगभग 10 किलोमीटर की दूरी अधिक तय कर मुख्य मार्ग पर आने-जाने के कारण पूर्व रास्ता बना रहे की मांग कर स्वीकृत कराए जाने का निवेदन किया.

News Ground Zero
News Ground Zero
Articles: 144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If anything Important News You Can Send Us

<strong>We are glad that you preferred to contact us. Please fill our short form and one of our friendly team members will contact you back.</strong>

    X
    CONTACT US